नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है. तेजस्वी ने ट्वीट कर उन्हें बिहार आने का न्यौता दिया है. इधर रिजिजू पर लगे आरोपों को लेकर लोकसभा में भी हंगामा हुआ है.
रिजिजू पर तेजस्वी ने ली चुटकी
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे बिहार आईये किरण रिजिजू जी, लिट्ठी-चोखा खिलाएंगे. हिंसा, लाठी चलाना, जूते मारना बंद करिये. आईये हम सब मिलकर एकता व प्रेमभाव बढ़ाएं.दरअसल रिजिजू पर अरुणाचल प्रदेश में दो बांधों के निर्माण में घोटाले का आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि इस दौरान करीब 450 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसे लेकर विपक्ष सदन में हंगामा करती रही.
कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफ़ी
वहीं किरण ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस इसे घोटाला मानती है तो उसे गलत काम के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि परियोजना से जुड़े सारे निर्णय उनके शासनकाल में हुए है. इसका ठेका और भुगतान भी कांग्रेस शासन काल में ही हुआ है.
बीजेपी से मांगी सफाई
कल भी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किरण रिजिजू मामले में भाजपा से सफाई देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि किरण रिजिजू को खुद सामने आकर सफाई देनी चाहिए कि उन पर आरोप क्यों लग रहे हैं ?