नई दिल्ली : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक शख्स ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां एक शख्स ने एक साल में 3 हजार 135 बार ऑनलाइन कैब उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऊबर की सवारी की है. गुरुवार को ऊबर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शख्स ने साल 2016 में 3,135 यानी एक दिन में लगभग आठ बार ऊबर कैब सर्विस का लाभ उठाया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
लखनऊ और लुधियाना में भी सर्विस लॉन्च
मालूम हो कि अमेरिका के बाद भारत ऊबर के लिए सबसे बड़ा बाजार है. भारत से ऊबर को विश्व का 12 फीसदी कारोबार मिलता है. ऊबर इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि ऊबर दुनिया में सवारियों की पहली पसंद है. इसी महीने ऊबर कंपनी ने लखनऊ और लुधियाना में भी अपनी सर्विस लॉन्च की है. जबकि उसने मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में पूल सर्विस का विस्तार किया है. कंपनी का कहना है कि ऊबर अगले महीने हैदराबाद में मोटरबाइक टैक्सी सर्विस भी लॉन्च करेगी.