नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार की बगावत से अभी पार्टी उभर भी नहीं पाई थी कि उनके पार्टी के खिलाफ कोर्ट में रीट याचिका दायर की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि गलत जानकारी और शपथ पत्रों के आधार पर कुशवाहा ने रालोसपा का रजिस्ट्रेशन करवाया है.
पटना हाईकोर्ट में दायर हुई
उपेंद्र कुशवाहा पर रीट याचिका दायर कर आरोप लगाए गए है. याचिका में कहा गया है कि पार्टी के रजिस्ट्रेशन के वक्त जो भी जानकारी दी है वो गलत है. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू में रहते हुए ही अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन किया है. आपको बता दें कि मनोज नाम के एक शख्स ने पटना हाईकोर्ट में दायर की है.
गलत जानकारी देने का है आरोप
जिस वक्त उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बनाई उस वक्त तक वो बिहार बिधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. बाद में उन्होने इस्तीफा दे दीया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव आयोग से तथ्यों को छुपाया और गलत शपथ पत्र देकर पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया। पार्टी के रजिस्ट्रेशन के दौरान वह दूसरी पार्टी में बने रहे दूसरी पार्टी की सदस्यत रहते हुए उन्होंने नई पार्टी की गठन की और तमाम चीजों को चुनाव आयोग से छिपाए रखा