लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कलराज मिस्र ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान में जनता ने देश के प्रधानमंत्री पर जमकर विश्वास करते हुए अपने वोट जिस तरह से बढ़चढ़ कर डालके हैं. उससे निश्चित रूप से बीजेपी को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल बिना वजह झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि यूपी में इस बार बीजेपी कि सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले चरण के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए कराये गए मतदान में से 50 से अधिक सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
अबकी बार बीजेपी की सरकार बनेगी
कलराज मिश्रा ने कहा यह इस बात का संकेत है कि यूपी में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कुनबे में मची घमासान से ये बात साफ हो गयी है कि सीएम अखिलेश यादव यह बात जानते हैं कि वह इस बार चुनाव हार रहे हैं और उधर राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाने के लिए गठबंधन किया है. ये दोनों की पराजिक्ता का परिचय है. इसलिए ये बात साफ है कि ये गठबंधन सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन के दोनों नेता ये कहते फिर रहे हैं कि दो युवाओं का यह गठबंधन प्रदेश का विकास करेगा. यह झूठ है.
अखिलेश राहुल अपनी पार्टी की लाज बचाने में जुटे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में सपा सरकार के शासनकाल में सूबे कि कानून व्यवस्था डगमगा गयी है. जगह -जगह रेप, मर्डर और खुलेआम गुंडादर्दी हो रही है, जो विकास की नहीं बल्कि गुंडों की सरकार है. उन्होंने कहा कि देवरिया में सही घटना को लिखने वाले पत्रकार को खुलेआम धमकी दी जा रही है कि लिखना बंद करो नहीं तो सरकार बनने पर तुम्हें देख लेंगे. इसी तरह गढ़मुक्तेश्वर में हुई एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. यही नहीं फिरोजाबाद में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को खुलेआम थाने में पुलिस के सामने जमकर सपाईयों ने पिटाई की. यह इस बात का सबूत है कि सपा विकास नहीं गुंडों गर्दी फैलाती है.
पीएम ने जो कहा पूरा किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता ने जो वादे किये थे उससे पूरा करने के प्रयास किये हैं. नमूने के तौर पर जनधन योजना, मुद्रा योजना और गरीबों को गैस कनेक्शन मुहैया करने का वादा पूरा किया है. इसके अलावा आईटी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की स्टार्टअप योजना और ' मेक इन इंडिया' आगे चलकर बड़ी कामयाब योजना साबित होगी. बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर व्याप्त विरोध पर किये गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा की आवेदन बहुत लोगों ने किया था, लेकिन जिसको टिकट दिया गया है अब उसी को लोग जिताने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में बीजेपी का कमल खिलने के लिए सभी एकजुट हो चुके हैं.