केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के पति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. एक स्कूल के प्रधान अध्यापक ने जुबिन फरदून ईरानी और उनके सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह पर यह आरोप लगाया है. यह जमीन मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ के नेशनल पार्क के पास है.
हालांकि स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप से अवगत कराने का अनुरोध किया है. सूत्रों के अनुसार, मानपुर तहसील के कुचवाही गांव में मार्केज हॉस्पिटैलिटी हेरिटेज नामक कंपनी ने पांच एकड़ जमीन खरीदी है. इस कंपनी के निदेशक केंद्रीय मंत्री के पति जुबिन हैं. स्कूल के प्रधान अध्यापक ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने फेंसिंग करके स्कूल की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है.
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया, 'मुझे मीडिया के जरिए मार्केज हॉस्पिटैलिटी हेरिटेज द्वारा जमीन खरीदे जाने के बारे में पता चला है, जांच के लिए टीम बनाएंगे. इस मामले को लेकर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का भी पत्र आया है, जिसमें उन्होंने वस्तुस्थिति का पता लगाने का अनुरोध किया है.'
आपको बता दें स्मृति ईरानी अप्रैल के अंत में बांधवगढ़ घूमने आई थीं, तब भी कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था, मगर उनके लौटने के तीन दिन बाद ही जमीन खरीदे जाने और स्कूल की जमीन पर कब्जे के मामले ने तूल पकड़ लिया.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का उमरिया जिले में व्यावसायिक उपयोग के लिए जमीन खरीदना और उसके अलावा सरकारी स्कूल की जमीन पर भी कब्जा कर लेना शर्मनाक कृत्य है. नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री एक ओर 'स्वर्णिम मध्यप्रदेश विकसित मध्यप्रदेश' बनाने का दावा कर रहे हैं और दूसरी ओर अपने आकाओं को प्रदेश में खुली लूट करने की छूट दे रहे हैं.