नई दिल्ली : मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के पूर्व सलाहकार एसपी सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आ गए हैं। एसपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सिंडिकेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से 30 करोड़ का लोन लिया और वापस नही किया।
ईडी का कहना है कि वह जल्द 30 करोड़ का लोन अमाउंट या फिर एसपी सिंह की 30 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर सकती है। इस मामले में सीबीआई ने भी उनपर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिंह ने यह लोन असम रायफल को सामान सप्लाई करने के लिए लिया था।
आरोप है कि वो कांन्ट्रेक्ट विवादो में था और उसके नाम पर लिया गया लोन का पैसा दूसरी कंपनियो में भेजा गया था। ख़बरों के मुताबिक दिल्ली के बाराखम्बा रोड स्थित एक नामी बैंक की शाखा से गाजियाबाद सांसद के राजनीति क सलाहकार ने लोन लिया हुआ था।
एसपी सिंह ने अपनी पार्टनर निर्मला भट्टनागर के साथ में डायनमिक शैल इंडिया प्राईवेट इंडिया कंपनी के लिए लोन जारी कराया था। उस पर आर-122 ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली का एड्रेस जारी किया हुआ था। दोनों पार्टनरों की तरफ से 2938.44 लाख रुपए का लोन लिया गया था। बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी रिकवरी नहीं हुई। इस पर बैंक ने उन्हे डिफॉल्टरों की सूची में डाल दिया है।