नई दिल्ली : शायद ही कभी ऐसा साल गुज़रा हो जब वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले CBEC (सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ कस्टम एंड कस्टम) के अधिकारी रिश्वत खोरी में न पकडे जाते हों। ताज़ा मामला उत्पाद शुल्क (सेंट्रल एक्साइज) के सुपरिंटेंडेंट का है।
सीबीआई ने फरीदाबाद में एक बिजनेसमैन से सुपरिंटेंडेंट एसडी मीणा को फरीदाबाद बेस्ड एक बिजनेसमैन से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा। फर्म के मालिक ने एक शिकायत दर्ज की थी जिसमे उसने कहा था कि पांच लोग उनके ऑफिस में आये और उन्हें उद्पाद शुल्क अफसर बताया और पेपर चेक करने लगे।
फर्म के मालिक को इन लोगों ने बताया कि उसकी कंपनी सील कर दी जाएगी या वह 5 लाख रूपये की रिश्वत दे। बाद में 2.5 लाख में सौदा तय हुआ और 2 लाख रूपये फर्म के मालिक ने उसी दिन दे दिए , 50 हजार बाद में देने को कहा।
इस साल फ़रवरी में सीबीआई ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पिछले साल सीबीआई ने आईसीडी तुगलकाबाद कस्टम कमिश्नर अतुल दीक्षित 74 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था।