नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी ने कहा है कि यूपी के विधानसभा चुनाव में नामाकंन प्रक्रिया भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की देखरेख में होगी। इसके अलावा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए चुनाव आयोग थाना स्तर पर कडी नजर रखेगा। जिन थानों पर थानाध्यक्षों के तौर पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी का पद है वहां इंसपेक्टर स्तर का अधिकारी ही तैनात किया जायेगा। इससे नीचे के पदों के पुलिस कर्मियों को ऐसे थाने का चार्ज नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दो दिनों के दौरान चुनाव आयोग से विभिन्न दलों के जो प्रतिनिधिमंडल मिले है. उन्होंने कानून व्यवस्था को मददे नजर रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर आशंका जाहिर की है।
नहीं तैनात किये जायेंगे होमगार्ड
सभी दलों ने चुनाव प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस और होमगार्डों को डयूटी पर न लगाये जाने की भी बात कही है तथा थाना स्तर पर की जाने वाली तैनातियों की कड़ाई से समीक्षा की जाए। दलों द्वारा यह भी मांग की गयी कि ऐसे सभी अधिकारियों को हटा दिया जाए जो स्थानीय राजनीति क कारणों से प्रभावित है। दलों द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों को और बढाये जाने की मांग की गयी है। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार भी आयोग का ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर रहेगा।
70 से 75 फीसदी तक मतदान करने का लक्ष्य
पिछले चुनाव में करीब 60 फीसदी तक मतदान का प्रतिशत रहा है जिसे इस बार कोशिश होगी कि 70 से 75 फीसदी तक मतदान कराया जाए।
इसके लिए चुनाव प्रशिक्षण के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आठ व नौ अक्टूबर और 22 व 23 अक्टूबर को विशेष कैंप आयोजित किए जायेंगे।
रोकी जायेंगी पेड़ न्यूज़
इस बार पूरी चुनाव प्रक्रिया सीसीटीवी व वेबकास्ट के निगरानी में रहेगी। धन व बाहुबल के साथ पेड न्यूज को भी रोका जायेगा और चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने जैसी कोशिशों को कड़ाई से रोका जायेगा। आयोग ने प्रदेश के डीजीपी से उन लोगों का ब्यौरा मांगा है, जिन लोगों पर पिछलें चुनाव में हिंसा फैलाने के मुकदमें दर्ज हुए थे। उन पर अब तक क्या कार्रवाई हुई साथ ही यह भी निर्देश दिए गये है कि इस बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी जिलों में लाइसेंसी शस्त्रों को शत-प्रतिशत जमा करा लिया जाए।