उज्जैन : धार्मिक नगरी उज्जैन में विकास प्राधिकरण के प्रभारी कार्यपालन यंत्री के घर बुधवार की सुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम ने प्रभारी ईई रंजन गर्ग के घर छापामार कार्रवाई की. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. छापे में उनके पास से उज्जैन में कई मकान, प्लाट और दुकानों की जानकारी मिली है. 32 साल की सर्विस में उन्होंने करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीद ली.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह उज्जैन विकास प्राधिकरण में काम करने वाले रंजन गर्ग के महानंदा नगर के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. इस दौरान लोकायुक्त को करोड़ों के काली कमाई का पता चला है. इसमे आलिशान मकान सहित तीन प्लॉट, एक दूकान सहित कैश बरामद हुआ है.
लोकायुक्त छापे के दौरान यहां से भारी मात्रा में गहने भी मिले हैं. 12 बीमा पॉलिसी, रजिस्ट्रियां सहित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनका मुल्यांकन किया जाना है. मध्यप्रदेश में लोकायुक्त छापे में अधिकारियों और बाबुओं के घरों से करोड़ों की संपत्ति मिलने की श्रृंखला में एक कड़ी और जुड़ गई.