इलाहाबादः सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव के साथ सभा के दौरान हुई बदसलूकी को भाजपा ने यूपी में चुनावी मुद्दा बना लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव सूबे की महिलाओं की बात छोड़ें, खुद अपनी पत्नी की सुरक्षा में फेल साबित हुए हैं। केशव मौर्य ने कहा कि उन्हें डिम्पल यादव से हमदर्दी जताई है।
भाजपा सरकार महिलाओं को देगी सुरक्षा
केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा की यूपी में सरकार बनने पर महिला सुरक्षा प्राथमिकता होगी। सूबे में बीजेपी की सरकार बनने पर डिम्पल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे और तब उन्हें किसी तरह के डर का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मौर्य ने कहा है कि जिस सरकार में सीएम की पत्नी ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हों, वहां दूसरी महिलाएं कितनी सुरक्षित रहती होंगी, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डिम्पल यादव द्वारा सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करने और सपा कार्यकर्ताओं से नाराज़गी जताने के बाद उनके पास कहने को कुछ बचा ही नहीं है। इसलिए उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और चुप्पी साधे रहे।