नई दिल्लीः यूपी में भाजपा सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को सचिवालय में कमरा अलॉट कर दिया गया है। केशव प्रसाद मौर्या को जहां सपा सरकार में नगर विकास मंत्री रहे आजम खान का कमरा तो वहीं दिनेश शर्मा को शिवपाल यादव का कमरा दिया गया है।
मुख्य भवन में बैठेंगे दोनों उपमुख्यमंत्री
दोनों मुख्यमंत्री विधान भवन के मुख्य भवन में ही बैठेंगे। इसका फैसला होने के बाद उनके दफ्तरों में फर्नीचर व अन्य साजोसामान लगना शुरू हो गया। निजी स्टाफ भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों को मिल गया है। बाकि अन्य कैबिनेट मंत्रियों को स्टाफ और कार्यालय नहीं आवंटित हुआ है। माना जा रहा है कि विभागों का बंटवारा होने के बाद ही उन्हें दफ्तर आवंटित होंगे। उधर राज्य संपत्ति विभाग ने सभी मंत्रियों को गाड़ियां भी मुहैया करा दी हैं। दफ्तर आवंटन के बाद आवास भी दिए जाएंगे।
योगी ने कराया 11 लीटर दूध से आवास का शुद्धिकरण
योगी आदित्यनाथ लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में सोमवार को प्रवेश करेंगे। उसके पहले ही उन्होंने नए आवास का 11 लिटर दूध से शुद्धिकरण कराया। नए आवास का शुद्धिकरण हुआ। बाल पुरोहितों का दल रविवार रात गोरखपुर से 11 लीटर कच्चे दूध के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गया था।