दिल्ली : भागलपुर विश्वविद्यालय ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की LLB की डिग्री रद्द कर दी. बताया जा रहा है कि सीनेट की सोमवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगाई गई. टीएमबीयू अब इसकी अधिसूचना जारी करेगा. तोमर ने गलत माइग्रेशन प्रमाणपत्र के आधार पर टीएमबीयू में दाखिला लिया था.
पूर्व में टीएमबीयू के सिंडिकेट, अनुशासन समिति ने डिग्री रद्द करने की अनुशंसा की थी. टीएमबीयू ने राजभवन से अनुमति मांगी थी और अनुमति के बाद मामला सीनेट में रखा गया था.
विश्वविद्यालय ने मामले में दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. लेकिन यह कार्रवाई का रूप तब लेगा जब राजभवन इसके लिए अपनी अनुमति देगा.
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर मामले में दिल्ली पुलिस 22 मार्च को भागलपुर विश्वविद्यालय जाएगी.