नई दिल्ली : यूपी में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुलायम सिंह यादव की खाट खड़ी करने से पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी खुद ही खटिया लुटा बैठे. दरअसल राहुल की इस खाट सभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं की अव्यवस्था के चलते उनकी खटिया लुट गयी. जिसके चलते राहुल गाँधी ने पार्टी की ख़राब हुई इमेज को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जबरदस्त फटकार लगायी है.
राहुल ने राजब्बर को क्या निर्देश दिए ?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर को निर्देश दिए हैं कि आगे से जब भी खाट सभा का आयोजन किया जाये. उससे पहले खाट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये. मसलन खाट पर बैठने वाले किसान और उसे बाद में ले जाने वालों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये. ताकि आगे से पार्टी की छवि धूमिल न हो. दरअसल राहुल गाँधी की देवरिया में मंगलवार को आयोजित खाट सभा में ऐसा ही कुछ हुआ है, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के नेताओं को इस अव्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगायी है.
सभा के लिए भीड़ जुटाने में जुटे थे व्यवस्थापक
सूत्रों के मुताबिक राहुल को सुबह 10 बजे खाट सभा में आना था. लेकिन भीड़ न जुट पाने के कारण पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भीड़ जुटाने में लग गयी. जिसके चलते खाट सभा को सँभालने वाले व्यवस्थापक अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए. नतीजतन जब राहुल की सभा समाप्त हुई तो नेता और उनके कार्यकर्ता राहुल को छोड़ने के बहाने अपनी शक्ल दिखाने उन्हें उनके पीछे चले गए.
क्यों लुट गयीं कांग्रेस की खाट ?
जिसके चलते मैदान में खली पड़ी चारपाइयों पर किसी का ध्यान नहीं गया. इस बीच भीड़ में आये लोगों ने खाट उठाई और चलते बने. फिलहाल खाट सभा के लिए मंगवाई गयीं 300 खाटों के चले जाने और तोड़े जाने का जरा अफ़सोस राहुल को नहीं है. हाँ उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि कहाँ वह मोदी और मुलायम की खाट खड़ी करने चले थे अपनी खाट सभा से और खुद की ही लुटा बैठे खटिया. कहने का मतलब यह है कि इससे यूपी की जनता के बीच कांग्रेस का जो मजाक मंगलवार को उड़ा है. ऐसी गलती दुबारा न हो.