नई दिल्ली: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ी धूमधाम से रिलायंस जियो लांच किया था। जिसमें जियो कस्टमर्स को 50 रुपये में 1 जीबी डेटा देने का दावा किया गया था लेकिन अब इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं। एयरटेल और वोडाफोन ने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के फ्री में कॉल करने के दावे पर सवाल उठाए हैं। बता दें भारती एयरटेल और वोडाफोन जल्द ही जियो इफोकॉम को टक्कर देने के लिए अपने प्लान की कीमतों को रिवाइज करने का प्लान बना रहे हैं। इसी सप्ताह दोनों कंपनियों ने अपने वेंडरों के साथ एक भी की मीटिंग की है। इसी मीटिंग में ये सवाल उठाए हैं।
क्यों उठ रहे हैं सवाल
रिलायंस जियो के लांच के ऐलान के साथ ही सवालों की झड़ी लग गयी है। सबसे बड़ा सवाल ये उठाया जा रहा है कि 1 जीबी डेटा की कीमत 50 रुपये या उससे कम कैसे हो सकती है। साथ ही क्या मुफ्त कॉल की सुविधा में कोई पेंच तो नहीं। सवाल ये कि 1 जीबी डेटा की कीमत 50 रुपये या उससे कम कैसे होगी, इस पर जियो टैरिफ प्लान में कहा गया है कि डेटा के इस्तेमाल के दो माध्यम है, मोबाइल नेटवर्क और जियो वाई-फाई हॉट स्पॉट। मसलन, 499 रुपये के पैक में 4 जीबी मोबाइल हैंडसेट और 8 जीबी तक डेटा हॉट स्पॉट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कुल हो गया 12 जीबी। दोनों विकल्पों का इस्तेमाल करने पर एक जीबी की कीमत हो जाएगी करीब 42 रुपये।
क्या कॉल पूरी तरह फ्री?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने जियो लांच करते वक्त दो बड़ी बातें कही। एक जियो के नेटवर्क से अपने शहर में नहीं, पूरे देश में और किसी भी टेलिकॉम नेटवर्क पर बिल्कुल ही मुफ्त कॉल की जा सकेगी। दूसरी ओर कंपनी दुनिया दुनिया में सबसे सस्ती दर पर डेटा मुहैया करेंगे। डेटा की दर 1 डॉलर यानी 67 रुपये से भी कम होगी जबकि भारत मे ही अभी 1 जीबी डेटा की औसत दर 250 रुपये है। लेकिन इन दोनों ही दावों पर सवाल उठने लगे हैं।
एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया घटाएंगें प्लान्स के रेट
जब से रिलायंस जियो मार्केट में आया है; एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दिग्गज कंपनिया काफी मुश्किल में दिखाई पड़ रही हैं। मगर अब ये कंपनियां रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अपने टैरिफ प्लान में कटौती करने की योजना बना रही हैं।