नई दिल्ली: आजम खान ने हिन्दू समुदाय के लोगों को लेकर कहा कि वह इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते क्योंकि उनके पास रोजगार है। इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हिन्दुओं ने ज्यादा बच्चे पैदा करना मुस्लिमों से ही सीखा है। आजम खान ने यह बात भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान के जवाब में कही जिसमें भाजपा सांसद ने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया था। साक्षी महाराज ने कहा था, “जनसंख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है और यह देश की एक बड़ी समस्या है। लेकिन हिन्दू इसके जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए 4 पत्नी और 40 बच्चों की बात करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।”
पार्टी ने इस बयान को गलत बताने से भी इनक़ार कर दिया। सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कबा कि उनकी पार्टी नेता के इस बयान में विवाद पैदा करने जैसा कुछ भी नहीं है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी और भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजम खान का यह बयान महिलाओं की गरिमा को ठेंस पहुंचाने वाला है।
वक़्त वक़्त पर आज़म ख़ान मुस्लिम कार्ड खेल चुके हैं। करीब दो हफ्ते पहले ही उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों के बिना कोई भी यूपी का बादशाह नहीं बन सकता। 5 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की दूसरी आबादी मुसलमानों की है। उन्हें गाली देकर देश खुशहाल नहीं रह सकता। और मुस्लिमों के बगैर यूपी का कोई बादशाह नहीं बन सकता है।