लखनऊ: पिछले दिनों बीएसएफ के एक जवान ने घटिया खाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक वीडियो वायरल कर सबके होश उड़ा दिए. इसके बाद मितू सिंह राठोर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा . लेकिन यह दो वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने भी चुनाव आयोग के नाम संबोधित वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई है. सिपाही अपने आप को लखिनपुर खीरी से बता रहा हैं उसने आरोप लगाया है कि उसे चुनाव डयूटी में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एमाउट से बहुत कम पैसा 150 रुपया प्रति दिन दिया जा रहा हैं.
सिपाही का आरोप है कि चुनाव आयोग ने 1500 रुपए नियमीत रुप से निर्धारित सीमा रखी हैं. लेकिन हमें यहां पर केवल 150 रुपए दिया जा रहा हैं. जब मैने अधिकारीयों से पूछा ऐसा क्यों दिया जा रहा हैं तो अधिकारियों ने जवान को बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश है 150 रुपए भुगतान करने का . चुनाव आयोग से गुहार लगाते हुए यूपी पुलिस का यह विडियो सोशल विडियो में तेजी से वायरल हो रहा हैं.