वाशिंटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना कि कार्यकाल खत्म होने के बाद वह अपने कर-रिटर्न का ब्यौरा जारी कर सकते हैं। 'इकनॉमिस्ट' को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने यह कहा। उनसे पूछा गया था कि कर सुधारों पर डेमोक्रेटिक सदस्यों के समर्थन के बदले क्या वह अपने कर-रिटर्न का ब्यौरा दाखिल करेंगे।
उनसे पूछा गया, 'राष्ट्रपति महोदय, क्या मैं आपसे सौदेबाजी से संबंधित एक सवाल पूछ सकता हूं? यदि आपकी कर योजना, आपकी आदर्श कर योजना के लिए डेमोक्रेटिक सदस्यों के समर्थन की जरूरत हुई और इसके बदले में उन्होंने आपसे आपके कर-रिटर्न जारी करने को कहा, तो क्या आप यह करेंगे?'
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मैं नहीं जानता, यह एक दिलचस्प सवाल है। लेकिन मुझे संदेह है, मुझे इस पर संदेह है, क्योंकि वे ऐसा नहीं करने जा रहे हैं। सिवाय पत्रकारों के किसी को मेरे कर-रिटर्न की चिंता नहीं है। किसी एक बिंदु पर पहुंचकर मैं उन्हें जारी कर सकता हूं।
मैं शायद अपना काम खत्म (कार्यकाल खत्म) होने के बाद यह कर सकता हूं क्योंकि मुझे उन पर (कर-रिटर्न) बहुत गर्व है। मैंने अच्छा काम किया।' उल् लेख नीय है कि कर-रिटर्न के ब्यौरे जारी नहीं करने को लेकर डेमोक्रेट ट्रंप की लगातार आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप इस संबंध में कहते रहे हैं कि अभी उनका ऑडिट हो रहा है और वह इसके आंकड़े जारी नहीं कर सकते।