देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के दौरे पर जाते हुए पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करने पर अपनी गलती भी मानी। उनका कहना था कि पांच साल कांग्रेस सरकार काफी दवाब में थी। अब देखना होगा कि आने वाले वक़्त में क्या क्या होता है।
पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिनपर कांग्रेस शासन में भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कार्रवाई की बात कही थी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वही गलबहियां डाले उनके पास बैठे थे। उन्होंने माना कि उनकी कांग्रेस सरकार से गलती हुई थी लेकिन पिछली सरकार भारी दबाव में थी।
किशोर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 15 दिन बाद भी भाजपा किसानों के कर्ज माफी के अपने वायदे को पूरा नहीं कर पायी है। उन्होंने यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में किसानों के कर्ज माफी की मांग की और कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आते ही बिजली पानी और गैस महंगी हो गई है।