नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह राज्य में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. पन्ना जिले के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए सीएम शिवराज जब दौरे पर निकले तो रास्ते में पड़ने वाले नाले के उफान पर होने की वजह से सीएम का काफिला रुक गया. आगे की दूरी पैदल पार करनी थी. लेकिन बाढ़ में डूब रहे लोगों का हाल जानने पहुंचे सीएम साहब को अपना जूता गीला करना भी नागवार गुजरा. नाला पार करने की बारी आई तो पुलिसवालों ने सीएम शिवराज को गोद में उठा लिया. सीएम को गोद में उठाने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसपर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
पीएस ने उठाए सीएम के जूते
सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक दूसरी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो तो पैदल नंगे पांव चल रहे हैं, लेकिन इस बार उनके जूते को किसी और ने उठा रखा है. जूता उठाने वाला शख्स उनका पीएस है. मतलब साफ है पानी से परेशान जनता का हाल जानने पहुंचे सीएम को अपने जूते पानी में ना गीले हों जाए इस बात का डर सता रहा था.
वायरल हो रही है तस्वीर
तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ये लगातार वायरल हो रही है. जहां एक तरफ लोग इस तस्वीर को लेकर शिलराज सिंह की आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सीएम के पैदल बाढ़ पीड़ित इलाके में जाने की तारीफ भी कर रहे हैं.