नई दिल्ली : रायपुर में अगर आपको कोई नशे संबंधी काम कराना हो तो मिलिए यहाँ की सीता और गीता नाम की दो सगी बहनों से. जिन्होनें इस जिले की पुलिस की रातों की नींद उड़ा रखी है. वैसे यहाँ के लोग इन बहनों की जोड़ी को लेडी डॉन के नाम से पुकारते हैं. लेकिन हकीकत में इन बहनों का नाम पूजा और मोनिका है. चंद रोज पहले जेल से छूटकर आते ही पूजा ने फिर से अवैध सट्टेबाजी और नशीली चीजों का अपना कारोबार खड़ा कर दिया.
फिर चढ़ी पूजा पुलिस के हथ्थे
इस बात की भनक लगते ही पुलिस के होश उड़ गए. बताया जाता है कि लंबे समय से रायपुर की इन बहनों ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा रखी है. पुलिस के मुताबिक रायपुर की इन लेडी डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नमुमकिन था. जिसके चलते जेल से छूटकर आयी पूजा के पीछे पहले से ही पुलिस ने अपने मुखबीर लगाकर जाल बिछाया. जिसके चलते पुलिस को उसे पकड़ने में अधिक देर नहीं लगी. पुलिस ने उसके साथ पांच अन्य लोगों को भी पकड़ा है.
पुलिस के आगे हो जाती थीं न्यूड
दोनों बहनों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी पुराना है. ये शुरू से ही सट्टेबाजी, शराब, गांजा आदि के अवैध कारोबार से जुड़ी रही हैं. उनका खौफ इतना ज्यादा रहा है कि सब कुछ जानकर भी पुलिस उनके अड्डे पर जाने से घबराती थी.
दरअसल, जब भी पुलिस उनके अड्डे पर दबिश देती, वे पूरे कपड़े उतारकर पुलिस के जवानों को ही रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगती थीं. इस ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए करीब तीन साल पहले पुलिस ने भारी संख्या में महिला जवानों को लेकर पूरी प्लानिंग के साथ छापा मारा.
नहीं चला कपड़े उतारने वाला फॉर्मूला
जेल से छूटने के बाद पूजा ने फिर से धंधा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस ने अड्डे पर दबिश दी.पुलिस को देखते ही सट्टेबाजी के अड्डे पर खलबली मच गई. भागते हुए आरोपियों को दबोच लिया गया. एक ने तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की. लेकिन पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक इस बार भी पर्याप्त महिला फोर्स होने के कारण पूजा ने कपड़े उतारने वाला फॉर्मूला नहीं आजमाया.
नग्न होकर सीएम हाउस पहुंची थी मोनिका
हालांकि, मोनिका ने उस वक्त भी अपना पुराना हथियार आजमाया. वह निर्वस्त्र होकर सीएम हाउस के पास तक पहुंच गई थी. वहां से उसे तत्काल हटाकर गिरफ्तार किया गया था. उसके कारनामें को जानने के बाद पुलिस ने और भी जगह छापेमारी की थी. छापामारी में असलियत सामने आने के बाद उसकी बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.