नई दिल्ली : ब्रिटनी कैड जो कि साउथ कैलिफोर्निया में रहने वाली सक्सेसफुल मॉडल को स्कूल में दूसरे स्टूडेंट्स ने इतना तंग किया था कि उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ गया था . लेकिन एक वक्त था जब इन्हें स्कूल .. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो सीक्रेट, जिसकी वजह से ना सिर्फ ब्रिटनी का बचपन बर्बाद हुआ बल्कि आज भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा है. खूबसूरती के पीछे छुपा है गहरा राज...
इस मॉडल को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि असल में वो ट्रांसजेंडर हैं. जी हां, दिखने में बला की खूबसूरत ब्रिटनी ने लड़के की तरह जन्म लिया था. स्कुल में इसका नाम ब्रैंडन मोर्रिसन था. लेकिन कुछ सालों के बाद ही उन्हें अहसास हो गया कि उनकी दिलचस्पी लड़कियों की तरह रहने में है. वो लड़कों के खिलौनों की जगह लड़कियों के खिलौनों से खेल ना पसंद करती थी. हांलाकी, ब्रिटनी के हाव-भाव भी लड़कियों जैसे थे, इसलिए स्कूल में सब उन्हें काफी चिढ़ाते थे. इस वजह से उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने इन सभी बातों का असर खुद पर पड़ने नहीं दिया. आज ब्रिटनी कामयाब मॉडल और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. लेकिन आज भी उनके ट्रांसजेंडर होने की वजह से कोई भी लड़का उन्हें डेट नहीं कर करता. खूबसूरती से प्रभावित होकर एक बार लड़के ब्रिटनी से बात भी करते हैं और जब भी उनको इनकी असलियत पता चलती है तो उनका ब्रेकअप हो जाता है.
मां ने दिया साथ
ब्रिटनी के मुश्किल दौर में उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया. स्टेसी मोर्रिसन के मुताबिक, जब ब्रिटनी डेढ़ साल की थी, तभी से वो उनकी हाई हील्स पहनने की जिद करती थी. तभी उन्हें अहसास हो गया था कि शायद ब्रिटनी ब्रैंडन नहीं थी.
15 साल की उम्र से ले रही थी हार्मोन्स
कुछ साल घर पर रहने के बाद ब्रिटनी ने हार्मोन्स लेने शुरू किये. इससे उनकी बॉडी में काफी चेंजेस आए. आज ब्रिटनी अपने लुक्स कौर पोजीशन से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वो जो बनना चाहती थीं, आज बन चुकी हैं. बस अब उन्हें अपने सच्चे प्यार का इंतजार है.