मुंबई : ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने नया खुलासा किया कि नोबंदी के दौरान ओम पुरी ने अपने ड्राइवर के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे. कितना अमाउंट का फिगर सामने नहीं आया . इस केस में यह भी खुलासा हुआ है कि ओम पुरी के अंतिम संस्कार के बाद नंदिता उनके फ्लैट में गईं। वहां उनके साथ वकील के अलावा एक और शख्स था. 5 घंटे की कड़ी पुछताछ में ड्राइवर राम प्रमोद कबूला कि पुरी ने ही उसके खाते में पैसे जमा कराए थे.
प्रोड्यूसर खालिद किदवई से भी हुई पूछताछ
जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फिल्म 'राम भजन जिंदाबाद' के प्रोड्यूसर खालिद किदवई से पूछताछ की. सूत्र बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की पूछताछ 4 घंटे से ज्यादा चली. ये पूछताछ पहले से कहीं ज्यादा सख्त रही. हालांकि, खालिद ने क्राइम ब्रांच को क्या-क्या बताया , यह बात सामने नहीं आ पाई है.
दूसरी पत्नी और उनके वकील से भी होगी पूछताछ
क्राइम ब्रांच की टीम ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता समेत उनके वकील से भी पूछताछ करने वाली है. अफसरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच जानना चाहती है कि पुरी के अंतिम संस्कार के बाद नंदिता उनके फ्लैट पर क्यों गईं थी और वो दो लोग कौन थे जो उस रात उनके साथ थे. मामले से जुड़े लोग बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑकलैंड बिल्डिंग की सीसीटीवी जमकर खंगाला। इसी बिल्डिंग में ओम पुरी रहते थे. इसके बाद सामने आया कि अंतिम संस्कार वाली रात (7 जून) नंदिता बिना किसी इजाजत के न सिर्फ ओम के फ्लैट में गईं, बल्कि वहां से अपने साथ कई चीजें भी लेकर निकली थीं. उस रात उनके साथ उनकी महिला वकील के अलावा एक और शख्स था। अब पुलिस जानना चाहती है कि आखिर वो वहां से क्या लेकर निकलीं और उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी