फतेहबाद : एक किसान से खेत में नई करंसी के पांच-पांच सौ के तीन नोट नाले में गिर गए, उसने गिरते ही उन्हे उठा लिया. मगर फिर भी नोटों की स्याही खत्म हो गई. जब किसान ने स्टेट बैंक आफ पटियाला भूना ब्रांच में दोनो नोट जमा करवाने के लिए पहुंचा तो बैंक ने लेने से इंकार कर दिया. जिससे परेशान होकर मजदूर ने एक के बाद एक चार बैंकों में इन दोनों नोट जमा करवाने की कशिश की। लेकिन कहीं भी पानी में गिरने से स्याही मिटने वाले नोट जमा नहीं करवाएं.
महात्मा गांधी की तस्वीर गायब
किसान संदीप कुमर बुधवार को खेत में पानी लगा रहा था. खेतीहर मजदूर ने तुरंत पानी से दोनों नोट निकालकर दे देखा तो महात्मा गांधी गायब है और नोट की पूरी स्याही नष्ट हो गई. नोटों को धूप में रखकर उन्हें कुछ देर बाद देखा तो नोट बिल्कुल सफेद हो गए.
आदेश मिलने के बाद नोट लिए जाएगें.
बैंक के कर्मचारियो ने कहा नई करंसी के दोनों नोट जमा करने के लिए हिसार संपर्क किया गया है . वहां से आदेश मिलने के बाद ही नोट बैंक में लिए जाएंगें. जिस दौरान उसकी उपर की जेब में रखे पांच-पांच सौ के दो नोट नाले में पानी में गिर गए