दिल्ली : भारत पाक सीमा पर तनाव चल रहा है इसी बीच संडे गार्जियन ने उत्तर कोरिया में हुए परमाणु धमाकों पर सनसनीखेज खुलासा किया है. गार्जियन ने लिखा है उत्तर कोरिया ने हाल ही में जो परमाणु परीक्षण किए, वो बम पाकिस्तान में बने थे. पहले से इन दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते के आरोप लगते रहे हैं. इस खुलासे से दोनों देशों के गठजोड़ सामने आ गया है.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ईस्ट एशिया में परमाणु कार्यक्रम पर बारीक और गुप्त रूप से नजर रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक हाल में उ. कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण में बम पाकिस्तान में बने हुए थे. अखबार ने विस्तार से रिपोर्ट दी है और दोनों देशों के बीच दशकों पुराने सहयोग का हवाला दिया है. इसेक मुताबिक, पाकिस्तान और उ. कोरिया के बीच 1970 से ही परमाणु हथियारों पर सहयोग चल रहा है. लेकिन 1998 में पाकिस्तान द्वारा चगाई में किए गए परमाणु टेस्ट के बाद इसमें तेजी आ गई.
बहरहाल, गार्जियन के इस दावे से एक बार फिर साबित हो गया कि पाकिस्तान और उ. कोरिया के बीच परमाणु गठजोड़ के कयासों में कुछ सच्चाई जरूर है. अरसे से दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते के आरोप लगते रहे हैं. कहा जाता है कि पाकिस्तान ने ही उ. कोरिया को परमाणु तकनीक मुहैया कराई है और इसी के आधार पर उ. कोरिया अमेरिका और द. कोरिया को उकसाता रहता है और युद्ध की चुनौती देता है.