रांची : हार्डकोर नक्सली सह पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप खुद ठेकेदारी कर रहा है. और बाहरी कंस्ट्रक्शन कंपनियों को भगाने के लिए उनसे सिर्फ रंगदारी वसूल रहा है, बल्कि उनके साइट पर हमले भी करा रहा है. यह सनसनी खेज खुलासा झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़े दो नक्सली दिनेश कुमार नाग और खुलेश्वर गोप ने किया हैं. उन्हे कर्रा में लतरातू नहर की मरम्मत करा रही कंपनी अवंतिका कंस्ट्रक्शन की पेटी कांट्रैक्ट कंपनी साईं कृष्णा कंस्ट्रक्शन की साइट पर 18 जनवरी को धावा बोल कर वाहनों और मशीनों में आग लगाने के जुर्म में रांची से गिरफ्तार किया गया हैं.
हार्डकोर नक्सली दिनेश गोप ने लगाए 85 लाख रुपए
नक्सली दिनेश गोप ने सड़क निर्माण कार्य में 85 लाख रुपए लगाए हैं. कुर्से से बिनगांव तक सड़क निर्माण में 10 लाख, लोधमा बीएड कांलेज से लोधमा तक की सड़क में 15 लाख, जरियागढ़ से जोजोदाग तक की सड़क में 25 लाख, बेड़ो के कांटाटोली से कुरगी तक की सड़क में दस लाख, इटकी रेलवे क्रासिंग तक की सड़क में दस लाख और अरगोड़ा-दीपाटोली सड़क में 15 लाख रु. लगाया है. दिनेश गोप ने काफी बड़ी रकम का निवेश स्थायी संपत्ति में किया है. पुलिस रिकार्ड खंगाल रही है. बहुत जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा.