नई दिल्ली : ब्लैक मनी के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा इनकम डिक्लेरेशन अभियान अब अंतिम दौर में है। सरकार द्वारा शुरू की गई 'इनकम डिक्लेरेशन' की स्कीम आने वाले 10 दिन में बंद हो जाएगी इसलिए अब इनकम टैक्स विभाग अंतिम दौर में छोटे कारोबारियों पर छापेमारी कर रहा है। 'इकनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग सडकों के किनारे बड़ापाव, डोसा, जलेबी बनाने वाले कारोबारियों पर छपेमारी कर रही है। इनकम टैक्स विभाग को इस बात का संदेह है कि इन लोगों के पास बड़ी मात्रा में काला धन हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार आईटी विभाग ने मुम्बई में तकरीबन ऐसे 50 कारोबारियों पर अब तक छापेमारी की है। वहीँ अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता के 100 कारोबारियों पर आईडीएस स्कीम के तहत छापेमारी की गई है। सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में ऐसे एक लाख से ज्यादा छोटे कारोबारियों की एक लिस्ट बनाई थी जिनसे 2,500 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने अभी इन छापेमारी में 2 करोड़ रूपये की नगदी भी बरामद की है।