नई दिल्लीः अगर अभी तक राजधानी में आपके पास घर नहीं है तो आपके लिए यह खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) ने कुल 13148 फ्लैट बेचने की तैयारी की है। इसके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। नवंबर के इस आखिरी हफ्ते या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में इन फ्लैट के आवंटन के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं। योजना की लांचिंग केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की मंजूरी के बाद होने की बात कही जा रही। आवेदकों को इस बार तीन की जगह कुल सात स्थानों का विकल्प चुनने होंगे।
सबसे कम कीमत है 11.67 लाख का
दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय फ्लैट योजना में सबसे कम कीमत का फ्लैट 11.67 लाख रुपये का है। वहीं अधिकतम कीमत 1.40 करोड़ होगी। सबसे छोटे फ्लैट का आकार 18.85 वर्ग मीटर तो अधिकतम क्षेत्र 142.46 वर्ग मीटर का होगा। डीडीए बोर्ड के सदस्य व दिल्ली विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता कहते हैं कि यह योजना उनके लिए फायदेमंद होगी, जो घर की कमी से जूझ रहे हैं।
यहां डीडीए ने बनवाए हैं फ्लैट
दिल्ली के इन इलाकों में दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) ने फ्लैट बनवाए हैं। ये इलाके हैं रोहिणी,जहांगीरपुरी, दिलशाद गार्डन, लोकनायकपुरम, पश्चिम विहार, बिंदापुर, मुखर्जी नगर,जसोला, सरिता विहार, पीतमपुरा, द्वारका, सुखदेव विहार, नरेला।