नई दिल्लीः धर्म का हवाला देकर भड़काऊ भाषण से नफरत का कारोबार चलाने के आरोपी मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पर एक और कार्रवाई हुई है। मोदी सरकार के निर्देश पर एनआईए ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब वह वेबसाइट ब्लॉक कर दी है।जिस पर भड़काऊ भाषण के वीडियोज उपलब्ध हैं।
यू-ट्यूब और फेसबुक से भी हटेंगे वीडियो
एनआईए सूत्रों का कहना है कि वेबसाइट ब्लॉक कराने के बाद अब मोदी सरकार के निर्देश पर सभी प्रकार की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जाकिर नाइक के वीडियो हटाने की कार्रवाई होगी। ताकि वह वीडियो कोई दूसरा शख्स इस्तेमाल कर मुस्लिम युवाओं को गुमराह न कर सकें। बता दें कि खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया था कि जाकिर नाइक के कथित धार्मिक भाषण में दूसरे धर्म के लिए नफरत फैलाने की बात पाई गई थी। इससे पहले जब बांग्लादेश के होटल में आतंकियों का हमला हुआ था तो गिरफ्तार युवकों ने बयान दिया था कि वे जाकिर नाइक के भाषण से आतंकवाद से जुड़े। बांग्लादेश सरकार की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार लगातार जाकिर नाइक पर शिकंजा कस रही है। पहले उनके एनजीओ को प्रतिबंधित किया, फिर मुकदमा हुआ, अब वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई है।