नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर होंगे. इस बार वह इटली जाने को बेताब हैं. तो चाहे देश में कितनी ही गंभीर समस्या हो, किसान हर रोज़ आत्महत्या कर रहे हैं, एक ओर कांग्रेस उन्हे हक़ दिलाने के नाम पर अपनी खोई हुई राजनीति क ज़मीन दोबारा पाने की कोशिश में लगी है तो वहीं दूसरी ओर हमेशा की तरह राहुल गाँधी अपनी ही कांग्रेस के सिपाहियों को अकेला छोड़कर नानी से मिलने के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं. एक तरफ कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर हल्ला बोल रही है, तो राहुल गांधी अपनी पार्टी को अकेला छोड़ अपनी नानी के घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि वो इटली जा रहे हैं, जहां अपनी नानी और उनके परिवार के साथ समय बिताएंगे. राहुल ने लिखा, 'अपनी नानी और अन्य परिवार के लोगों से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा. उनके साथ कुछ वक्त बिताऊंगा.' राहुल हाल ही में काफी ऐक्टिव नज़र आए थे. मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई हिंसा के बाद वह पीड़ितों से मिलने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. इससे पहले, वह यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद भी पीड़ितों से मिलने के लिए गए थे.
हाल ही में वह मध्य प्रदेश के मंदसौर गए थे, जहां वह पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार से मिले थे. राहुल गांधी ने यहां बीजेपी और केंद्र पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. वह सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है किसानों का नहीं. यह सरकार किसानों को गोलियां देती है. उल् लेख नीय है कि राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर विवाद होता रहा है, लेकिन इस बार राहुल गांधी ने खुद सूचना दी है कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी ऐसे समय में छुट्टियों पर जा रहे हैं जब दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कई राज्यों में किसान आंदोलन हो रहे हैं. 2015 में भी राहुल गांधी अचानक 56 दिन छुट्टियों पर चले गए थे, जिसे लेकर खूब अटकलें लगाई गई थीं.
राहुल गांधी पर हमेशा से ही पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ होने का आरोप लगता रहा है. उसका आरोप है कि राहुल गांधी अहम मौकों पर पार्टी का साथ छोड़कर छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं. वहीं, पार्टी के भीतर भी नाराजगी की खबरें आती रही हैं. राहुल पर कैजुअल रवैया अपनाने का आरोप लगता रहा है. 2015 में भी राहुल गांधी अचानक लंबी छुट्टियों पर चले गए थे, जिसे लेकर तमाम अटकलें लगी थीं. मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मूल रूप से इटली की निवासी थी. सोनिया गांधी का असली नाम एडविगे एंटोनिया अल्बानिया माइनो है. सोनिया गांधी विदेशी मूल की होने की वजह से हमेशा ही विपक्षियों के निशाने पर रही हैं.