दिल्ली : केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर मोदी पर फिर हमला किया है. नोटबंदी के फैसले को वह नरेंद्र मोदी सरकार का जन-विरोधी और तानाशाही भरा फैसला बता चुके हैं. अमूमन केजरीवाल फेसबुक व ट्वीट्स के जरिये सीधे पीएम मोदी पर हमला कर उनसे सवाल पूछते हैं.
आज फिर उन्होने फेसबुक पर लिखा - कल मेरे पास गुजरात से कुछ लोग आए। बोले कि जब भी मोदी जी किसी मुद्दे पर फँस जाते हैं तो रोने का नाटक करते हैं और अपनी जान को ख़तरा होने की बात कहते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोटबंदी पर मोदी जी आज दूसरी बार रोए। और आज एक ही भाषण में तीन बार रोए। मोदी जी, आप ने पूरे देश का बेड़ा गरक कर दिया। सब लोग परेशान हैं। आपकी वजह से आज लोग रो रहे हैं, मर रहे हैं। हमें लोगों के आँसू पोंछने वाला और उनके दुःख दूर करने वाला PM चाहिए। रोज़ रोने वाला PM नहीं चाहिए।
नोटबंदी के कदम के लिए केंद्र पर अपना हमला तेज करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मंगलवार को संसद तक विरोध मार्च निकालेगी और इसमें दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम को घोटाला करार देते हुए आप नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि आम जनता पीडि़त है जबकि बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किये जा रहे हैं.