दिल्ली : नोटबंदी पर संसद में संग्राम जारी है. संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते अब तक कोई भी काम नहीं हो पाया है. आज फिर एक बार सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर आमने सामने होंगे.
इसी बीच राहुल ने पूछा- PM कंसर्ट में जा सकते हैं तो संसद क्यों नहीं आ सकते?
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी चर्चा सुनें. वहीं माकपा सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि पीएम मोदी चर्चा का जवाब देना चाहिए. उधर, मायावती ने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. 70 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
उधर लोकसभा में भी नोटबंदी को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष सदन में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग पर अड़ा है. भारी नारेबाजी के चलते आज सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.