नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव की तारीख की घोषणा अब किसी भी समय की जा सकती है। चुनाव आयोग के अहम सूत्रों ने इंडिया संवाद को बताया कि सुरक्षा से लेकर मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आने वाले शुक्रवार से लेकर अब किसी भी समय चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का एलान कर सकता है।
कई चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
यूपी में जहां चुनाव के सात चरण होंगे वहीं गोवा, पंजाब, उत्तराखंड़ और पंजाब में चुनाव एक या एक से अधिक चरणों में किए जाएंगें। सूत्रों के मुताबिक यूं तो केन्द्रीय निर्वाचन आयोग संवैधानिक संस्थान है लेकिन केन्द्र सरकार से आयोग तालमेल बैठाकर ही चुनाव का एलान किया जाता है। दरअसल सुरक्षा की आखिरी हरी झंड़ी सुरक्षाबलों की उपलब्धता को लेकर गृहमंत्रालय ही देता है।
पीएम कर सकते हैं बडी घोषणा
ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम अगर आने वाले दिनों में कोई बडी घोषणा करते हैं तो उसके बाद ही मुख्य चुनाव आयोग मतदान की तिथियों की घोषणा करेंगे। नोटबंदी को लेकर ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि पीएम मोदी किसानों और मजदूरों को कोई लोकलुभावना पैकेज दें। ये भी कहा जा रहा है कि 25 दिसंबर से शुरु हो रही नोटबंदी की लौटरी स्कीम की तरह सरकार छोटे और मांझोले व्यापार ियों को आर्थिक सहायता दें सकते हैं। फिलहाल चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव फरवरी के दूसरें सप्ताह से लेकर मार्च के प्रथम सप्ताह के बीच कराए जांएगे।