कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर चिटफंड कंपनी रोजवैली पर बड़ी छपेमारी की है। ईडी ने कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर इस बार 1250 करोड़ की सम्पति जब्त की है। साथ ही कंपनी के 8 होटल और एक लग्जरी कर भी बरामद की गई है। कंपनी पर आरोप है कि उसने सेबी की अनुमति के बिना 2011 से 2013 के बीच अवैध तरीके से लोगों से पैसा इकट्ठा किया। चिटफंड के काम में रोजवैली ने 27 कंपनियां बनाई थी।
चिटफंड कंपनी "रोज वैली" के सीएमडी गौतम कुंडू के कई राजनीति क दलों से भी करीबी रिश्ते बताये जाते हैं। इसी साल ईडी ने जब कुंडू की सम्पति की जांच की तो उसके होश उड़ गए। गौतम कुंडू के साम्राज्य जो पता ईडी को चला उसमे कुंडू के पास 12 राज्यों में 700 एकड़ जमीन, 23 होटल,(जयपुर, जलपाईगुड़ी, मेदिनपुर सिलीगुड़ी, कोलकाता) 150 Odd कारें, 900 ऑफिस ब्रांच और 3,778 बैंक अकाउंट हैं।
ईडी ने अपनी जांच में पाया कि कुंडू की चिटफंड कंपनी रोजवैली ने कुछ सालों में 15,400 की सम्पति जुटाई जो शारदा समूह द्वारा कुछ राज्यों में जुटाई गई सम्पति से 6 गुना ज्यादा है। हालांकि, इन्वेस्टर्स का कहना है कि कुंडू की असल संपत्ति ईडी के दावे से कहीं अधिक हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 1000 एकड़ तक जमीन हो सकती है।
कहाँ-कहाँ फैला है कारोबार ?
अख़बार ईटी में छपी एक रिपोर्ट की माने तो इनका कारोबार पूरे देश में फैला है। जिसमे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पंजाब, डेल्ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, झारखण्ड आंध्र प्रदेश शामिल हैं। गौरतलब है कि साल 2015 में गौतम कुंडू की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और ये देश की इकोनॉमी और नेशनल इंटरेस्ट से जुड़ा भी है। आपको बता दें कि ईडी ने गौतम कुंडू को साल 2015 मार्च में गिरफ्तार किया था। फिलहाल फ्रॉड के विभिन्न मामले में गौतम कुंडू के खिलाफ जांच चल रही है।