नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक 1000 और 500 के नोटों को बंद कर दो हज़ार और 500 को नए नोट को लाया था। लेकिन अब रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपए के नए नोट चलन में लाएगा। जो कि महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के अनुरूप होगा। RBI ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में 100 रुपए के नये नोट जारी करेगा। इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों नंबर पैनलों में होगी। जिस पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।’’
कैसा होगा नोट
नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इससे पहले 50 रुपए के भी ऐसे नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है। नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा।
बिना तैयारी के की गई थी नोटबंदी
इससे पहले सरकार ने काला धन, नकली करेंसी पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीवी पर आकर नए नोट लाने का ऐलान किया था। उन्होंने ही नोटबंदी का ही ऐलान किया था। नोटबंदी के दौरान आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। तभी से रिजर्व बैंक पर काफी सवाल-निशान खड़े किए गए। इसकी वजह नोटबंदी के दौरान लोगों को होने वाली कैश की किल्लत थी। लोगों ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक पूरी तरह से तैयार नहीं थी, बावजूद इसके नोटबंदी की गई।