पंजाब में आज वोटिंग चल रही है. इसी बीच पटियाला से अकाली-बीजेपी उम्मीदवार जनरल जे जे सिंह ने पोलिंग बूथ पर खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे. चुनाव आयोग के सभी निर्देशों को ताक पर रख कर जे जे सिंह मतदान के दौरान बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे.
अकाली-बीजेपी उम्मीदवार जनरल जे जे सिंह सुबह ही अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे जहां उन्होने अपने कोट पर पार्टी के सिंबल को लगा रखा था. बेफ्रिकी के साथ वो पोलिंग बूथ पर ही खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहे.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी भी जब गुजरात में अपना वोट डालने गये थे. तब उन्होने भी सिंबल लगाया हुआ था जिसके बाद तमाम बवाल हुआ था. इस कारण बाद मे उन के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.