... हालाँकि, हरभजन सिंह की इस बात का जबाब देते हुए कंपनी के अनिल शर्मा ने कहा है कि धोनी और उनके बीच का करार खत्म हो गया है और 'माही' अब उनकी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर नहीं हैं, इसलिए ऐसा ट्वीट करना ठीक नहीं. जहाँ तक खिलाड़ियों के विला की बात है तो वह तैयार है, खिलाड़ी आएं, प्रोसेस करें और विला ले जाएं. जाहिर है, अब कंपनी बेशक यह बात कह रही है, किन्तु 2011 के बाद 5 साल पूरे हो गए हैं और कंपनी को वर्ल्ड-कप के समय की घोषणाओं को तत्काल पूरा करना चाहिए. कंपनी द्वारा अब 'फॉर्मेलिटीज' का ज़िक्र करना उसकी 'बदनीयती' को साफ़-साफ़ दर्शाता है. हरभजन सिंह का यह 'ट्वीट' निश्चित रूप से आम्रपाली के हज़ारों खरीददारों के ज़ख्म पर मरहम की तरह है, जो कंपनी द्वारा ठगे महसूस कर रहे हैं. हरभजन के इस कदम की तारीफ़ होनी चाहिए तो 'धोनी' द्वारा इन मामलों को अब तक संज्ञान में न लेने की निंदा भी की जानी चाहिए. ...
पूरा लेख यहाँ पढ़िए : http://editorial.mithilesh2020.com/2016/04/responsibility-of-brand-ambassadors.html]