shabd-logo

कुदरत का कानून..पार्ट3

5 दिसम्बर 2024

1 बार देखा गया 1










अब उसकी उठने की हिम्मत नही थी---आंखे भर आयीं----बार बार दिल समर के बारे में सोच रहा था---"-समर,,,आई अम सॉरी,,,,लग रहा है की कभी मिल नहीं पाऊंगी अब तुमसे----कितने सपने देखे थे---आज के दिन के---कितनी सारी हसीं यादें जोडना चाहते थे अपनी जिन्दगी में" ---दो बूंद  लुढ़क  गयीं उसकी आंखो से।


निकिता ने समर से मिलने की उमीद ही छोड़ दी  थी।


उधर लड़के भयानक अट्टहास लगाए जा रहे थे---उनकी नज़र निकिता के  बदन से भीगे कपड़ों  से दिखते उसके तराशे हुए उभारों से हट ही नहीं रही थी।

निकिता अपने कंपकपाते और भीगे हुए सर्द हाथो से अपने को छुपाने की कोशिश कर रही थी----इस समय उसे अपनी बेबसी पर रोना आ रहा था----पर कमजोर भी तो नही पड़ सकती थी।----पर वो तीनों भूखे भेड़िए की तरह इसके अंग प्रत्यंग पर जैसे नज़र गड़ाए बैठे थे।

अचानक तेज हवा चलने लगीं---ये कमरा उस खण्डहर के काफी अन्दर था---पर फिर भी हवा महसूस की जा सकती थी----खिडकी के दरवाजे जोर से अपने आप टकराने लगे----एकदम लाईट आयी---पर फिर चली गई----फिर बहुत मन्दी सी रोशनी के साथ बल्ब जलने बुझने लगे।


इस जलती बुझती रोशनी में वो कमरा और आस पास का माहौल और भयावह होता जा रहा था।

ये,,,,ये अचानक क्या हुआ---तेज हवा के सन  सन से तीनो लड़कों के शरीर में एक अजीब सी कंपकपी छुट  गई।

ये,,,,ये----क्या हो रहा है----अन्दर हवा कैसे आ रही है----एक लड़का घबराते हुए बोला।

ये तो ठंडी हवा अच्चानक आयीं थी---उसमें एक अलग सी खुशबू थी----कुछ ऐसा जिसे महसूस कर एक बार को तो निकिता के हाथों के रुएँ भी खड़े हो गए।


ये कैसी हवा है..????-----मेरा दम घुटता हुआ सा लग रहा है----दूसरे नम्बर का लड़का बेतहाशा चीखा।

पहले वाले कि हालत भी इससे अछूती नही थी।----उसकी आंखें इस ठंडी हवा को महसूस कर  चौड़ी होती जा रही थीं----ऐसा लग रहा था कि शायद वो हवा आज उसकी आँखों की पुतलियां बाहर निकाल कर दम लेगी।

एक बार फिर बिजली कड़की----पर हैरानी की बात है कि बिजली केवल कमरे में चमक रही थी----अब खंडहर के बाहर से कोई आवाज़ नही आ रही थी----ऐसा लगा की जैसे बाहर का तूफान अब अंदर आ गया हो।

इस रोशनी में एक धुंधली सी परछाई दिखाई दी---/अच्चानक हुई इस तेज़ रोशनी  से एक बार सबकी आंखे चुंधिया गयीं।

निकिता ने भी घबराकर आंखों पर हाथ रख लिया।

धीरे से  आंखों पर रखीं दो उंगलियों के बीच से जगह बना कर देखा----उस धुंदली आकृति अब स्पष्ट नज़र आ रही थी।

सामने एक लड़का खड़ा था---हल्की नीली शर्ट ---ब्लैक पेन्ट---सेट बाल---क्रोध आंखो में भभक रहा था।

तू--तू कौन है-??----यहां कैसे---????----अपनी जान प्यारी है तो भाग जा----एक ने चाकू निकाल लिया था।

तू आया कैसे यहां पर--????-----लगता है आज सबको मरने के लिए यही जगह मिली है-----दूसरे ने अट्टहास करते हुए कहा।

उस दूसरे लड़के ने भी अपनी जेब से चाकू निकाल लिया।

निकिता घबरा गई---और दम साधे उस लड़के के साथ होने वाले व्यवहार की कल्पना करने लगी---डर की वजह से पसीना उसके शरीर पर फिसलते हुए भी एक अनजाना सा खौफ पैदा कर रहा था।

चाकू,,,,उस लडके  के सर्द पड़े सफेद होंठ तिरछा मुस्कुराए और एकदम उसने गुस्से से चाकू वाले लडके को देखा----उसकी लाल आंखो को देख चाकू सरक गया ----और वापिस उसी लडके के खुद के  हाथ में  ही लग गया।

बाकी दोनो लडके भी भागते हुए उसकी तरफ आये---एक ने तो अपनी किसी जेब में छुपा हुआ कोई देसी कट्टा भी निकाल लिया था---और जोर से भयानक हंसी हँसते हुए उसकी तरफ फ़ायर कर दिया।

निक्की डर  की वजह से बेहोश हो गई।

निकी,,,,अपने नाम को सुन  निकी जोअभी तक डर  कर बेहोश थी,,,अचानक उसकी आंखे खुल गयीं--- उसने धीमे से सामने की तरफ देखा----तुम,,,,,!!!!!

हैरानी से आंखे चौडी करते हुए निकी ने सामने की तरफ देखा---सामने अंकित खड़ा था----अंकित---अंकित श्रीवास्तव,,,,तुम,,,,तुम यहां----

हम्म्म,,,आओ चलें----रात बहुत हो गई है----उसकी बेहद सर्द आवाज आयी।
अचानक एक बार फिर तेज हवाएं चलने लगीं----फिर बिजली काद्कने लगी।

पर तुम,,,,और ये लडके----ठंड से कांपती हुई निकिता बोली----बारिश की वजह से उसके सारे कपड़े भीग चुके थे----जिसमे से उसका तराशा बदन झांक रहा था।

उसने अपने दोनो हाथों को क्रोस कर सामने की तरफ करा हुआ था।
मैं भीगी हुई हूं----किसी तरह से तीनो लड़को को देखते हुए वो बोली----जो अब बेहोश हो चुके थे।

ये तीनों,,,,,----नासमझी से वो बोली।
ये इसी लायक थे----अचानक कुछ पल के लिये अंकित की आंखे बेहद लाल हो गयीं।

पर तुम तो,,,,कुछ कहते कहते निकिता रुक गई----दर्सल कॉलेज के समय अंकित निकी को बेहद प्यार करता था।
उसकी दीवानगी के किस्से मशहूर  थे।
पर जब समर और निकी की मुलाकात हुई---अंकित कहीं चला गया था---उसके बाद कितने दिनों तक उसकी कोई खबर नहीं आयी----और आज अचानक वो सामने आया था।


*******
कौन है ये लड़का..???
अच्चानक ये कहाँ से आ गया..???

आज का पार्ट कैसा लगा--???--

प्लीज कमैंट्स,,फॉलो एंड स्टिकर्स ,😊😊

धन्यवाद--शिल्पी गुप्ता 🙏🙏✍️✍️


कुदरत का कानून की अन्य किताबें

9
रचनाएँ
कुदरत के कानून की डायरी
0.0
प्रेम और बेवफाई से भरी रहस्यों से भरी कहानी
1

कुदरत के कानून..पार्ट 2

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

अंधेरा घना हो चला था---हाथ को हाथ नही सूझ रहा था----किसी तरह से कीचड़ से सनी सड़कों पर चलते हुए वो  रास्ता टटोलते हुए  चलने लगी। कुछ आगे चलने पर एक खंडहर दिखाई दिया। हे महादेव,,,,ये तो...बाहर का र

2

कुदरत का कानून..पार्ट3

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

अब उसकी उठने की हिम्मत नही थी---आंखे भर आयीं----बार बार दिल समर के बारे में सोच रहा था---"-समर,,,आई अम सॉरी,,,,लग रहा है की कभी मिल नहीं पाऊंगी अब तुमसे----कितने सपने देखे थे---आज के

3

कुदरत का कानून..4

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

पर तुम तो,,,,कुछ कहते कहते निकिता रुक गई----दर्सल कॉलेज के समय अंकित निकी को बेहद प्यार करता था। उसकी दीवानगी के किस्से मशहूर  थे। पर जब समर और निकी की मुलाकात हुई---अंकित कहीं चला गया था---उसके बाद

4

कुदरत का कानून..पार्ट 5

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

निक्की भी बाय कर गाड़ी स्टार्ट करती है---गाड़ी वाकई ठीक हो चुकी थी---अंकित के देखते देखते निक्की की गाड़ी नज़र से ओझल हो जाती है। कमालः की बात हुई---अगले दस मिनट में निककी की गाड़ी उसके घर के सामने थी।

5

कुदरत का कानून .पार्ट6

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

समर का मोबाइल खड़खड़ा उठा। ह्म्म्म,,,समर सामने वाले बन्दे से कुछ बात कर रहा था अच्चानक फिर मौसम भयावह हो गया----रात और अंधीयारी हो गयी----फिर तेज़ बारिश पड़ने लगी----कमरे की खिड़कियों के पल्ले जोर जोर स

6

कुदरत का कानून.पार्ट 7

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

निक्की,,,चलो पहले जल्दी से केक काटकर शैम्पेन खोलते हैं----कॉफी मेरे होते क्या जरूरत है..???---और एक आंख विंक कर देता है। निक्की शर्मा जाती है। समर एक नज़र घड़ी पर डालता है---हैरान रह जाता है----अभ

7

कुदरत का कानून..6

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

समर का मोबाइल खड़खड़ा उठा। ह्म्म्म,,,समर सामने वाले बन्दे से कुछ बात कर रहा था अच्चानक फिर मौसम भयावह हो गया----रात और अंधीयारी हो गयी----फिर तेज़ बारिश पड़ने लगी----कमरे की खिड़कियों के पल्ले जोर जोर स

8

कुदरत का कानून..पार्ट9

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

पिछले अंक में आपने पढ़ा कि समर और शिजा ने किसी से सामान मंगवाया था;---वो सामान तो देकर नहीं गया---पर फिर ये सामान---!!!!???----दोनो हैरानी से एक दूसरे की शक्ल देख रहे थे। अब आगे---- ये सामान,,,,,

9

कुदरत का कानून..अंतिम भाग10

5 दिसम्बर 2024
0
0
0

निक्की अन्ग्डाई लेकर उठती है---पर नज़र अभी भी सामने पड़े केक,,शेम्पेन की बॉटल और उस सपने पर थी जो उसने देखा था। समर,,,,समर कहाँ हो तुम--????----निक्की परेशान हो चारो तरफ समर को ढूंड  रही थी---पर समर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए