नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के धारदार नेता कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की खबरें एक बार फिर गर्म हैं। इससे पहले भी विश्वास की बीजेपी से नजदीकियों की खबरें आती रही हैं। इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आप नेता कुमार विश्वास जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
खबर के अनुसार बीजेपी उन्हें साहिबाबाद सीट से टिकट दे सकती हैं। इससे पहले साहिबाबाद सीट से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट देने की चर्चा थी। लेकिन फ़िलहाल बीजेपी ने उन्हें कोई टिकट नही दिया है। खबर के अनुसार बीजेपी नेताओं की विश्वास से अंतिम चरण की मुलाकात चल रही है। कुमार विश्वास ने ट्विटर के जरिये इन ख़बरों को अफवाह मात्र बताया। उन्होंने ट्वीट किया।
कुमार विश्वास ने कहा - ''पंजाब-गोवा में AAP दिल्ली वाला परिणाम दोहरा रही है क्यूँकि मोदी ठीक वैसी ही अफवाहबाजी में जुटा है,फ़र्ज़ी पोल, फ़र्ज़ी ख़बरें,फ़र्ज़ी आरोप''