मैदुगुरी : नाइजीरियाई वायुसेना के लड़ाकू विमान ने मंगलवार को गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया जिसमें 100 लोग मारे गए. इसके अलावा कई सहायता कर्मी और अन्य लोग घायल हो गए. नाइजीरियाई विमान आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ अभियान पर था.
घटना कैमरून से लगी सीमा के निकट उत्तर पूर्व रण में हुई. सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इब्राबोर ने दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की है. ऐसा पहली बार हुआ है कि नाइजीरियाई सेना में ऐसी गलती को स्वीकार किया है.
इब्राबोर ने कहा कि घायलों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदाउट बोर्डर्स तथा इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस के लिए करने वाले नाइजीरियाई शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि क्या यह सामरिक गलती की वजह से हुआ. उन्होंने कहा कि वायुसेना ने जानबूझकर तो ऐसा नहीं किया होगा लेकिन इस मामले की जांच की जाएगी. इब्राबोर ने कहा कि बोको हराम आतंकियों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर उन्होंने अभियान चलाने का आदेश दिया था.
सेना के कमांडर मेजर जनरल लुकी इराबोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैमरून सीमा के नजदीक उत्तरपूर्व रान में यह दुर्घटना हुई है. इराबोर ने कहा कि बोको हराम आतंकियों के एकत्र होने की खबरों के बाद लड़ाकू विमान को मिशन पर भेजा गया था. उन्होंने कहा कि अभी इस दुर्घटना पर कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.