दिल्ली : जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करने गये कवि और आप नेता कुमार विश्वास की अपनी पार्टी से नाराजगी फिर जाहिर हुई है. उन्होंने, आम आदमी पार्टी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या कुमार विश्वास आप को छोड़ने का मन बना चुके हैं ?
क्योकि कल जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने गये कुमार विश्वास से जब आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि ‘पार्टी जाए भाड़ में... तेल लेने.... बचे न बचे 50 साल 20 साल बाद...' जैस तीखे शब्दों का प्रयोग किया.
हालांकि जब कुमार विश्वास पूछा गया कि, क्या उस पार्टी के लिए वो पहले की तरह काम करते रहेंगे ? कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि ‘कोई किसानों के लिए काम नहीं कर रहा है.’
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को कुमार विश्वास ने वीडियों जारी कर इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा था, ''अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर सरकार बनाएंगे और फिर भ्रष्टाचार में अपने ही लोगों के लिप्त पाए जाने पर मौन रहेंगे तो लोग सवाल पूछेंगे ही...''
लेकिन, कल तो उन्होंने अपनी पार्टी को भाड़ में जाने की बात कहकर उन चर्चाओं को हवा दे दी. जिसमें कहा जा रहा था कि कुमार विश्वास भी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की तरह अलग राह पकड़ सकते हैं.