दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने माना है कि संगठन की कमजोरी के चलते ही पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. गोपाल राय ने माना है पार्टी दिल्ली सरकार के 2 साल के कामकाज को जनता तक नहीं पहुंचा सकी. लेकिन अब जनता के साथ नए सिरे से संवाद कायम करने की दिशा में काम किया जाएगा.
राय के मुताबिक पार्टी के नेता सभी वॉलेंटियर्स और नेताओं की बात सुनने का काम कर रहे हैं. सबकी राय जानने के बाद पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली विकास की प्रयोगशाला है और यहां लगातार काम हो रहा है.
कुमार विश्वास ने भी माना था
कल कुमार विश्वास ने भी पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए थे. कुमार विश्वास ने विस्तार से पार्टी के भीतर की समस्या पर बात करते हुए कहा है 'ज़मीन में मुंह देने से सेहरा में तूफान खत्म नहीं हो जाता. पार्टी के कार्यकर्ता को बहुत दुख होता है जब हम कुछ लोग मिलकर बात करके फैसले कर लेते हैं और कार्यकर्ता को सं ज्ञान में भी नहीं लेते. किसी फैसले पर स्पष्टीकरण नहीं देते, मौन हो जाते हैं. ये गलतियां हमसे पिछले दो साल में हुई है और हमको ये सुधारनी होंगी.'
आज केजरीवाल ने भी कहा था
अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्होंने चुनाव में हमने गलती की है, जल्दी ही गलती को सुधारेंगे. उन्होंने लिखा, ''पिछले दो दिनों में मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है...हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे.