पटना : एसएसपी पटना मनु महाराज ने बाढ़ के बेल्छी में पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट कांड में सनसनी खेज खुलासा किया है. बता दें कि इस लूट के दौरान दो गार्ड समेत एक चालक की हत्या कर दी गई थी . साथ ही इस कांड में इस्तेमाल किए गए पिस्टल बाढ और विंद थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को गोलीमार कर छिन लिया गया था. पुलिस के नाक में दम कर रखे इस ग्रुप के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधियों ने लिया पीएनबी बैंक मैनेजर का नाम
पकड़े गये गिरोह के ललन सिंह ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है कि मुकेश ने ही कैश वैन के आने की जानकारी दी थी. मुकेश ने उन लोगों को यह जानकारी दी थी कि पीएनबी बैंक के मैनेजर से उसकी बात होती है. जैसे ही कैश वैन से पैसा आयेगा, यह जानकारी मिल जायेगी और फिर उन लोगों को वह बता देगा. इसके साथ ही काम हो जायेगा तो साहब को भी कुछ देना होगा. इसके बाद ही उसने उन लोगों से 20 लाख रुपया ले लिया था. पकड़े गए लोगो के पास से लूटे गये 60 लाख में से 45 लाख कैश बरामद किया गया है. फिलहाल लूटा गया 15 लाख बरामद नहीं किया जा सका है.
बाप-बेटे समेत चार गिरफ्तार
पकड़े गये गिरोह में शिवशंकर सिंह, ललन सिंह, मनीष कुमार व मुकेश कुमार शामिल है. शिवशंकर सिंह, ललन व मनीष के पिता है और समस्तीपुर के मोहद्दीन नगर के आनंद गोलवां के निवासी है. जबकि मुकेश कुमार लाइनर है और यह बेल्छी के बराह का रहने वाला है.