छपरा : एक दिन पहले सत्ता से बेदखल हुए लालू यादव की पार्टी राजद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा उबाल पर है. गुरुवार को लालू समर्थकों ने कई जगह सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने आए डीएम हरिहर प्रसाद को लोगों ने लाठी-ड़डोसे दौड़ा- दौड़ाकर पीटा . डीएम और एसपी को भागकर जान बचानी पड़ी.
एसपी अपनी कार में ही बैठी रहीं... गुरुवार सुबह लालू समर्थकों ने छपरा जिले के पहलेजा के पास जेपी सेतु तक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था. सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर आए थे. उग्र लोगों को देख कोई सड़क पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. सूचना मिलने पर करीब 3:30 बजे छपरा के डीएम हरिहर प्रसाद और एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू पुलिस के कुछ जवानों के साथ मौके पर पहुंची. डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि सड़क जाम कर रहे लोग काफी उग्र थे हमारी गाड़ी जैसे ही पहुंची लोग पथराव करने लगे. लोगों को उग्र देख एसपी गाड़ी में ही बैठी रहीं . डीएम ने कहा जैसे मैं गाड़ी से उतरकर उनके पास गया, लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार न था. मैं जैसे ही उनके पास गया वे मुझ पर हमला करने लगे। मुझे बांस से मारा गया। साथ चल रहे पुलिस के जवानों ने मुझे किसी तरह बचाया।
/