पटनाः राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव आजकल सोशल मीडिया पर नए-नए शिगूफे छोड़ रहे हैं। एक तरफ जहां सुशील मोदी उनके बेटों को भ्रष्टाचार के मामले में घेरे हुए हैं तो लालू यादव ट्वीट पर दूसरे मामले उछालकर जनता का ध्यान मोड़ने की कोशिश में कर रहे हैं। इसी सिलसिले में लालू ने एक और रोचक ट्वीट किया है।
धर्म में भी आरक्षण का शिगूफा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चारों पीठ के शंकराचार्यों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि चार पीठों में से तीन पर दलितों की नियुक्ति होनी चाहिए। लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति में भी आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?युगो-युगों से वहां सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है। सोचिए?।
केंद्र सरकार से सावधान किया
राजद मुखिया लालू ने आरजेडी के कार्यसमिति में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार देश से आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। लेकिन हमारी पार्टी ऐसा नहीं करने देगी। लालू ने कहा कि हम बीजेपी के नाभि पर वार करेंगे। इससे बीजेपी का हमेशा के लिए खात्मा हो जाएगा। वहीं लालू ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी खुद को कहते हैं कि वे राम बन गए हैं और अपने सांसदों को हनुमान बना दिया है। बिहार में भाजपा दंगा कराना चाहती है।