नई दिल्लीः बिहार से रोचक खबर है। लालू प्रसाद यादव को उनकी ही पार्टी राजद से निकालने की तैयारी हो रही है। यहां तक कि प्रस्ताव भी पास हो गया है। चौंक गए आप।दरअसल यह प्रस्ताव पास किया है राजद नेता शहाबुद्दीन के समर्थकों की ओर से बनाई गई संस्था शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन ने। इस संस्था ने शहाबुद्दीन के खिलाफ साजिश रचकर लालू यादव पर जमानत रद करने का इल्जाम लागू लगाया है। कहा है कि उन्हीं के चलते शहाबुद्दीन दोबारा जेल की हवा खाने को मजबूर हुए हैं।
पार्टी फैसले पर अमल करे नहीं तो हार को रहे तैयार
शहाबुद्दीन के समर्थकों की कमेटी ने गोपालगंज में बैठक की। इस दौरान कहा गया कि अगर संगठन के प्रस्ताव को लालू की पार्टी नहीं मानती है तो अगले विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। राजद के लिए सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने बहुत कुर्बानी दी है। उसे भुलाया नहीं जा सकता। मगर लालू यूझ एंड थ्रो रणनीति के तहत अब शहाबुद्दीन को बाहर नहीं आने देना चाहते। इसीलिए लालू ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिलवाकर जमानत रद करवाई।