नई दिल्लीः सरहद पार से दहशतगर्दों को भेजकर देश को दहलाने की कोशिश में लगा पाकिस्तान अक्सर आतंकियों के पकड़े जाने पर भी खुद को पाक साफ बताता है। दुनिया में छीछालेदर से बचने के लिए भारत में हुई आतंकी घटनओं में अपना हाथ होने की बात पर सूबूत मांगने का दांव खेल ता है। भारतीय सेना के हाथ एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सुबूत हाथ लगा है। कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बीते गुरुवार को मारे गए चार आतंकियों के पास से जो ग्रेनेड बरामद हुए, जांच में उस पर दर्ज निशान पाकिस्तानी आर्डिनेंस कंपनियों केमिले हैं। खुद भारतीय सेना ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि इससे अब किसी शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती कि आतंकियों को कौन पनाह दे रहा। अब दुनिया को पाक पीएम नवाज शरीफ क्या जवाब देंगे।
क्या कहा सेना ने
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों के पास मिले हथगोलों(एआरजीईएस 84) और यूबीजीएल ग्रेनेडों पर पाकिस्तानी असलहा कंपनियों के निशान मिले हैं। जिससे यह प्रमाणित होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। यही नहीं सेना को आतंकियों के पास से खाने-पीने की जो चीजें मिली हैं, उन पर भी पाकिस्तानी निशान है। सेना के मुताबिक पुंछ में 11 सितंबर और 18 सितंबर को हुए हमलों में इन्हीं ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग किया गया था।
घुसपैठ की कोशिश पर हुई थी मुठभेड़
बीते गुरुवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से नौगाम सेक्टर में चार आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तब आहट मिलते ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए चारों आतंकियों को मार गिराया था। उस वक्त उनके पास से हथगोले, प्लास्टिंग की छह बारूदी छड़ें, पेट्रोलियम जैली की छह बोतलें, छह लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए थे।