
पटनाः बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद के कुछ विधायकों ने गठबंधन के खिलाफ बगावत शुरू कर दिया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज कर दी है। कहा है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं, नीतीश को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। तेजस्वी को सीएम बनाने की मुहिम चालू करने वालों में पार्टी विधायक सुरेंद्र यादव, रामानुज और आरजेडी कोटा से मंत्री चंद्रशेखर शुमार हैं। खास बात है कि खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने यह कहकह मुहिम को और हवा दे दी है कि अखिलेश और तेजस्वी यादव ही भविष्य के मुख्यमंत्री हैं, क्योंकि दोनों दलों के मुखिया अब बूढ़े हो चले हैं। लालू ने यह बात हाजीपुर की सभा में कही।
क्या बोले पार्टी के नेता
राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह ही बिहार में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री यादव को नेतृत्व मिलनी चाहिए। यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सही दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि वक्त आ चुका है कि तेजस्वी को अब मुख्यमंत्री बनाया जाए। उधर घटक दल जदयू के विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि इस तरह के बयान से केवल नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि राजद विधायकों को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। इससे पहले भी भागलपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा था कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। नीतीश कुमार ने लालू यादव का स्थान लिया था। अब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का स्थान लेंगे।