लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों के लिए बुधवार को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान बढ़ापुर विधानसभा के टांडा माईदास ग्राम में दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जिसके चलते तीन लोगों के सिर फूट गए. इस दौरान दोनों और से हुई पत्थरबाजी में सात लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई स्थानों पर छिटपुट झड़पें हुई, लेकिन किसी तरह पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर मामला शांत कराया. यही नहीं बदायूं सिटी में इस्लामिया कॉलेज बूथ पर बीजेपी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसको लेकर सपा समर्थकों के साथ हुई झड़पके बाद पुलिस को मामला शांत कराने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल यूपी में 5 बजे तक 65.5 फीसदी वोटिंग हुई.
दूसरे चरण में 34 दलों के 376 और 261 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में
बुधवार को दूसरे चरण के हुए मतदान में राज्य के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की 67 में से 12 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. लगभग 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कुल 34 दलों के 376 और 261 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. शाहजहांपुर जिले के राठ और रायपुर पटियात में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया, एसडीएम व सीओ पटियात में वोटरों को मनाने पहुंचे. जिसके बाद लोग अपने घरों से वोट डालने पहुंचे.
जानिए किस VIP ने कहाँ डाले वोट
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के 115 वर्षीय नाना, जुर्रियत हुसैन नकवी बरेली में वोट डालने पहुंचे.
रामपुर के बूथ नं. 303 पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
मशहूर उर्दू शायर वसीम बरेलवी, बरेली के बूथ नं. 24 पर मतदान करने के बाद निशान दिखाते हुए-
वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार, पत्नी सौभाग्य गंगवार के साथ बरेली जिले के बूथ नं. 60 पर मतदान करते हुए.
बरेली शहर विधायक अरुण कुमार वोट डालने के बाहर मतदान करने का चिन्ह दिखाते हुए
विकास कार्य को लेकर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार
उत्तर प्रदेश: नहटौर विधान सभा के गांव शेखपुर पिट्ठा के निवासियों मतदान का बहिष्कार किया. सुबह 10:30 तक सिर्फ एक ही वोट पड़ा. गांव वालों का कहना है कि उन्हें धामपुर विधान सभा में शामिल किया जाए। नहटौर में शामिल होने के बाद से उनके गांव का विकास कार्य रुक गया है.
वोटिंग अपडेट:
देवबंद में 72 तो सहारनपुर में 70 फीसदी वोटिंग हुई
-यूपी में 4 बजे तक करीब 60% मतदान
-यूपी में 3 बजे तक 54.27 फीसदी मतदान
-यूपी के जनपद बरेली में सुबह 11 बजे तक
118 बहेडी - 25.5
119 मीरगंज-26
120 भोजीपुरा-23
121 नवाबगंज-21
122 फरीदपुर -19
123 बिथरी चैनपुर -22
124 बरेली -27
125 बरेली कैंट -21
126 आंवला-29
कहीं झड़प, कहीं बहिष्कार
यूपी के रामपुर में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खां और बसपा से उनके प्रतिद्वंदी डॉ तनवीर समर्थकों के बीच झड़प हो गई. रजा डिग्री कॉलेज में दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट भी की. वहीं बिजनौर की नहटौर विधानसभा में अमीनाबाद और शेखपुरा गांव के मतदाताओं ने विकास न होने की बात कहते हुए चुनाव का बहिष्कार किया.
जानिए किन सीटों पर हुआ मतदान
1. सहारनपुरः बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह
2. बिजनौरः नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर
3. मुरादाबादः कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी
4. संभलः चंदौसी, असमौली, संभल, गुन्नौर
5. रामपुरः स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर मिलक
6. बरेलीः बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला
7. अमरोहाः धनौरा, नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर
8. पीलीभीतः पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर
9. लखीमपुर खीरीः पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी
10. शाहजहांपुरः कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौला
11. बदायूं: बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज
पहले चरण में 64% हुआ था मतदान
मालूम हो कि यूपी चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ था. जबकि साल 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ था.