सनसनी वेव डेस्क
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश पुलिस ने मेरठ में एक ऑफिस में छापा मारकर 11 लड़के और करीब एक दर्जन लड़कियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आपने भी तक देश में ठगो के कई मामले सुने होंगे लेकिन ये सबसे अलग हैं लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने दफ्तर में छापा मारा तो ये लडकियां पुलिस को देख मुंह छिपाकर बैठ गई।
कैसे फंसाते थे लोगों को
पुलिस की जानकारी के मुताबिक कंपनी के संचालक कई दूसरे जिलों में अखबारों में विज्ञापन देते थे जिसमे लोन देने की बात की जाती थी और फीस भी वसूलते थे। इसके बाद में उनके कागजों में कमी बताकर लोन स्वीकार न होने की बात कह देते थे।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस इस मामले अब जांच कर रही है कि इस फर्जी कंपनी ने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। साथ ही कंपनी का नेटवर्क कहां-कहां है अब पुलिस इनके बैंक खातों को भी पुलिस खंगालने की बात कह रही है। इंस्पेक्टर सदर बाजार गजेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।