नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भूमीगत हुए माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के बचाव में उनके समधी और पाकिस्तान के पुर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने सामने आए है. पाकिस्तानी मीडिया में दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अजित डोभाल के कार्रवाइ के खिलाफ चर्चा होने लगी तो समधी जावेद मियांदाद ने कहा भारत एक डरी हुई कोम है, और अगर इसको मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा तो भारत कभी पाकिस्तान से नज़र उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करेगा.
जावेद मियांदाद ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए भारत के पीएम मोदी और भारत के खिलाफ ज़हरीला बयान दिया, दिलचस्प बाद यह है कि पाकिस्तान के प्रमुख चैनल के एंकर ने भी मियांदाद कि बातो को दोहराते हुए भारत को डरा हुआ कोम बताया.
सूत्रो के मुताबिक मियांदाद क्रिकेट के अलावा किसी सियासत के डिसकशन में नहीं आते , लेकिन जब संकट के बादल समधी दाऊद इब्राहिम पर आए तो मियांदाद राजनीति क डिवेट में आकर उनका बचाव किया.
मालूम हो कि मियादाद की बेटे कि शादी दाऊद के सबसे बड़ी बेटी के साथ हुई है आपको बता दें पाकिस्तान में जावेद मियांदाद और दाऊद इब्राहिम आस-पास रहते हैं ऐसा कहा जाता है कि पाक के इस स्टार क्रिकेटर की संर्पक और सहायता से पाकिस्तान की हुकूमत दाऊद को संरक्षण दे रही है .
जावेद मियांदाद के इस जहरीले बयान के बाद बीसीसीआई अध्य़क्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाऊद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए. वह ऐसा क्यों नहीं करता. हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और भविष्य में दोबारा ऐसा करेंगे.’ साथ ही ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर कप्तान लड़ाई के मैदान और क्रिकेट के मैदन पर अपने देश की हार और जीत के रिकार्ड से अब तक सदमे में है. देखें वीडियो...
इंडिया संवाद इस वीडियो में मियांदाद के द्वारा प्रयोग की गई भाषा का सर्मथन नहीं करता है.